
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जता दी है, जिससे टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस बीच मौजुदा आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अब मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।बता दें कि RCB ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 8 जीत के साथ 16 अंक जुटाए हैं और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की चोट और उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता टीम की चिंता बढ़ा रही है।
हेजलवुड कंधे की चोट के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेले थे और 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी का मुकाबला भी रद्द हो गया। अब देखना होगा कि वे कब तक फिट हो पाते हैं और लौटते हैं या नहीं।
IPL 2025 में पर्पल कैप के दावेदार
RCB के खिलाड़ी IPL 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में भी बने हुए हैं। एक तरफ विराट कोहली 505 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। वहीं जोश हेजलवुड अभी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हेजलवुड अब तक 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी उलझन
हेजलवुड की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बड़ी चिंता है, क्योंकि 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है। इससे पहले भी वह साइड स्ट्रेन की वजह से कई सीरीज से बाहर रह चुके हैं। अगर आईपीएल दोबारा शुरू होता है और फाइनल के नज़दीक पड़ता है, तो हेजलवुड के खेलने की संभावना और भी कम हो सकती है।
IPL के 13 मुकाबले अब भी बाकी
गौरतलब है कि आईपीएल रुकने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी भारत से लौट गए हैं और बीसीसीआई के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वे वापसी के लिए तैयार होंगे या नहीं। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि बोर्ड सभी हितधारकों से परामर्श के बाद भारत सरकार की मंजूरी लेकर ही टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी करेगा। फिलहाल आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में 13 मैच बाकी हैं, जिनमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा मुकाबला भी शामिल है।