
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल-जुबैर ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की है। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल मुनीर भी मौजूद रहे। अल-जुबैर कल नई दिल्ली में थे। सऊदी अरब की दिल्ली और इस्लामाबाद यात्राओं को तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल-जुबैर ने शुक्रवार को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की। बैठक के दौरान सऊदी मंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात को लेकर उनका बहुत ज्यादा परेशान है। शरीफ ने सऊदी के मंत्री से कहा कि पाकिस्तान को यूएन चार्टर के तहत अपनी रक्षा के लिए कदम उठाने का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।अल-जुबैर ने कहा कि सऊदी अरब दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक सभी विवादित मुद्दों को हल करने की अपील करता है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के तहत गुरुवार (8 मई) को सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर ने भारत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी।
