
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कॉलेज छात्राओं के साथ दरिंदगी का दायरा बढ़ता जा रहा है. छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामलों ने राजस्थान के अजमेर कांड की यादें ताजा कर दी हैं. हर दिन नए पीड़ित सामने आ रहे हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन सकते में है.
मंगलवार को निजी कॉलेज में हैवानियत की शिकार हुईं पांचवीं लड़की सामने आई है और अब तक पांच लड़कियां सामने आ चुकी है. इनमें दो पीड़िताएं सगी बहनें हैं, जबकि दो पीड़िताएं एक ही इलाके हैं. शिकार सभी पीड़िताओं की पुलिस काउंसलिंग करवा रही है.
हैवानियत की शिकार पांचवीं पीड़िता ने बागसेवनिया थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई पांचवीं पीड़िता मंगलवार को बागसेवनिया थाने पहुंची और आपबीती सुनाई. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाने में शून्य एफआईआर दर्जि किया और केस को संबंधित थाने को सौंप दिया गया है. पीड़िता ने आरोपी पर रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है.
राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर मांगा जवाब
गौरतलब है राजस्थान के अजमेर कांड की तरह भोपाल कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व लव जिहाद केस में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया. MPHRC ने पुलिस कमिश्नर से मामले में 3 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.
दरअसल, गिरफ्तार गिरोह सरगना फरहान अली उर्फ फराज के मोबाइल में पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो मिला था. वीडियो में मुख्य आरोपी फरहान और अली दोनों पीड़िता को प्रताड़ित और रेप करते हुए नजर आ रहे हैं और फिर दुष्कर्म का वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया.
पुलिस ने पीड़िता को तलाशा और लम्बी काउंसिलिंग के बाद उसने FIR दर्ज कराया
वीडियो में छात्रा रोते और गिड़गिड़ाते हुए पीड़िता रेप आरोपी फरहान और अली खान से छोड़ने की गुहार लगा रही है, लेकिन दोनों आरोपी पहले उसके साथ मारपीट करते हैं फिर पीड़िता के साथ दुष्कर्म को अंजाम देते हैं. वीडियो में दिखी पीड़िता को पुलिस ने तलाशा और लम्बी काउंसिलिंग के बाद सामने आई उसने FIR दर्ज कराया.
मुख्य आरोपी फरहान अली समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
भोपाल के निजी कॉलेज में कॉलेज की 5 छात्राओं के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी फरहान अली और अली खान पर दुष्कर्म और दो अन्य आरोपियों पर पुलिस ने दुष्कर्म में सहयोग का केस दर्ज किया है.
गिरफ्तार आरोपी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने करते थे और पीड़िताओं की सहेलियों को शिकार बनाते थे. 25 अप्रैल को गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फराज समेत 3 गिरफ्तार किए गए. चौथा आरोपी अली खान बीते सोमवार को गिरफ्तार हुआ.
मुख्य आरोपी फरहान अली व अली खान पर पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का केस
रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार गैंग के सरगना और मुख्य आरोपी फरहान अली उर्फ फराज और सोमवार को गिरफ्तार किए गए अली खान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है, जबकि मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म में सहयोग करने का मामला दर्ज किया है.
पहचान छिपाकर आरोपियों ने रेप के बाद कॉलेज की छात्रों को किया ब्लैकमेल
आरोप है कि आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाकर कॉलेज की 3 लड़कियों का यौन शोषण किया था. रविवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राज्य की धरती पर ‘‘जिहाद या लव जिहाद” को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.
पीड़ित पांचवी छात्रा ने बागसेवनिया थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि रेप, ब्लैकमेल और लव जिहाद गिरोह के गुर्गों ने छेड़छाड़ और धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाया. बागसेवनिया पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर केस डायरी स्थानीय थाने को भेज दी है.
छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक मामला इंदौर के इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सामने आया
उल्लेखनीय है भोपाल के बाद छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक और मामला इंदौर कॉलेज में भी सामने आया. भोपाल पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आप बीती में बताया भोपाल में लव जिहाद गैंग के सरगना फरहान अली उर्फ फराज के साथियों ने उसे टॉर्चर किया है, जिसके बाद भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.