
राशिचक्र में मिथुन तीसरी राशि होती है और इसके स्वामी बुध ग्रह होते हैं। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक मिथुन राशि वालों के लिए साल 2025 काफी अच्छा साबित होगा। यह वर्ष मिथुन राशि वालों को लाभ के अवसरों में वृद्धि और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होगा। इस वर्ष ग्रहों के राशि परिवर्तन में दो प्रमुख ग्रह गुरु और शनि का गोचर साल के शुरुआती महीनों और मध्य में होगा, जिसका काफी लाभ मिथुन राशि वालों को होगा। मई माह देवताओं के गुरु बृहस्पति लग्न भाव में विराजमान होंगे वहीं मार्च माह में शनि का गोचर गुरु की राशि मीन में होगा और आपकी राशि के दसवें भाव में होगा। ऐसे में पूरे साल सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के अच्छे योग बनेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल 2025 कैसा बीतेगा।
नौकरी और व्यवसाय
साल 2025 नौकरी और व्यवसाय के नजरिए से मिथुन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। साल के शुरुआती कुछ महीनों में द्वादश स्थान पर गुरु के प्रभाव से कोई विशेष लाभ नहीं होगा । स्थितियां सामान्य ही रहेंगी। आपको काम-धंधे में लगातार प्रयास करने होंगे। मिथुन राशि वालों के लिए साल 2025 में अप्रैल का महीना बहुत ही अच्छा रहने के प्रबल संकेत हैं। नौकरीपेशा जातक अप्रैल के बाद नई नौकरी की दिशा तरफ बढ़ सकते हैं। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। व्यापारियों के लिए मई का महीना बहुत ही अच्छा जा सकता है। बढ़ा मुनाफा हासिल होगा और कोई नया कार्य आप शुरू कर सकते हैं। मार्च के पश्चात शनि का गोचर आपकी राशि से दशम भाव पर प्रारंभ हो जाएगा जो कार्य व्यवसाय में पिछले लंबे समय से चली आ रही कुछ परेशानियों को समाप्त होने का संकेत देता है।
आर्थिक राशिफल
मिथुन राशि वालों के लिए धन आवक के नजरिए से साल बहुत ही शुभ साबित होगा। आर्थिक मामलों में आप किसी अन्य पर निर्भरता नहीं रहेगी। कुल मिलाकर सालभर सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी। साल 2025 में गुरु का गोचर आपकी राशि पर होगा इसलिए आर्थिक स्थिति में विशेष रूप से सुधार देखने को मिलेगा। दशम स्थान के शनि अप्रैल के महीने से आपके लिए आमदनी के नए स्रोत उत्पन्न करेंगे। राहु का गोचर नवम भाव पर और शनि का गोचर दशम भाव पर होगा जिसे अच्छा खासा धन आपके खाते में आ सकता है। संपत्ति प्राप्ति के लिहाज से यह साल बहुत अच्छा जा सकता है।
पारिवारिक रिश्ते 2025
साल 2025 में मिथुन राशि के जातकों के लिए पारिवारिक और रिश्तों के लिहाज से अच्छा रहेगा। परिवार में एक दूसरे का अच्छा सहयोग मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करेंगे और उच्च शैक्षणिक संस्थान में उनको प्रवेश प्राप्त होगा।देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि पंचम और साथ में और नवम भाव पर होगी इसलिए परिवार में कुछ मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे।
स्वास्थ्य 2025
मिथुन राशि वालों के लिए अगर साल 2025 में सेहत की बात करें तो इन्हे कुछ सावधानी बरतनी होगी। सालभर कुछ छोटी-मोटी बीमारियों से आप ग्रसित रह सकते हैं। खान-पान में विशेष रूप से सावधानी आपको इस पूरे वर्ष बनाकर रखनी होगी।
प्रेम संबंध
ज्योतिषीय गणना के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों में सफलता और आनंद की प्राप्ति होने की संभावना है। आपकी कुंडली में शुक्र की अच्छी स्थिति से प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा।
पढ़ेंः प्रेम राशिफल 2025