
वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। साल 2025 में गुरु, शनि और राहु-केतु के राशि परिवर्तन का प्रभाव पूरे वर्ष वृषभ राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। साल के शुरुआती महीनों में शनि के कारण कुछ सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मार्च के सुधार देखने को मिलेगा। गुरु का दूसरे भाव में होना आपके जीवन में उतार-चढ़ाव लगाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए नया साल 2025 कैसा बीतेगा।
वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल
वृषभ राशि और करियर 2025
साल 2025 के शुरुआती कुछ महीने वृषभ राशि के जातकों के करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां हासिल होंगी। साल 2025 के आरंभ में यानि गुरु और शनि के राशि परिवर्तन करने से पहले आपके सातवें भाव पर गुरु और शनि दोनों की द्दष्टियां रहेगी जिससे आपके व्यापार और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के संकेत हैं। वहीं साल के शुरुआती महीनों में नौकरीपेशा लोगों को कुछ अवसर मिल सकते हैं। लाभ के कुछ मौके और कोई नया व्यापार शुरु कर सकते हैं। 29 मार्च 2025 को शनि का गोच आपके एकादश भाव में होगा जिस कारण से आपकी इनकम में बढ़ोतरी और नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। व्यापार में कुछ नया समझौता या फिर कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है। कुंडली का एकादश भाव आय और इच्छापूर्ति का होता है ऐसे में लाभ भाव में शनि का गोचर आपकी आमदनी में वृद्धि कराने में योगदान करेगा। लेकिन इसके साथ आपको कठिन मेहनत भी करनी होगी। वहीं साल के मध्य में राहु के गोचर का शुभ प्रभाव नौकरी में बदलाव की इच्छा रहने वाले लोगों के ऊपर पड़ेगा।
आर्थिक लाभ 2025
साल 2025 वृषभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक नजरिए से बहुत ही अनुकूल साबित होगा। साल के आंरभ में आपको अच्छा मुनाफा और आर्थिक लाभ मिलेगा। साल के मध्य के बाद एकादश भाव के शनि और साल के शुरुआती महीनों में एकादश भाव के राहु आपको अचानक धन लाभ दिलाते रहेंगे। इस राशि के जातकों को अपने बड़े भाईयों से लाभ और रुके हुए धन का प्राप्ति होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। सालभर अच्छी बचत करने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत रहेगा।
पारिवारिक राशिफल 2025
साल के शुरुआती कुछ महीनों में आपकी राशि के सप्तम भाव में गुरु और शनि की संयुक्त द्दष्टियां जहां आपके व्यापार के लिए लाभप्रद रहेगा वहीं आपका दांपत्य जीवन सुखी रहेगा। गुरु -शनि के प्रभाव से जीवन साथी संग संबंध मधुर और अच्छे बने रहेंगे। जो लोग विवाह के योग्य और इस वर्ष विवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं उनके लिए साल के बीच के महीनों में विवाह की अच्छी संभावना बन सकती है। साल 2025 में पंचम भाव में गुरु की द्दष्टि के कारण संतान सुख और आपकी संतान की शिक्षा में प्रगति रहेगी। जो लोग इस साल संतान की इच्छा रखते हैं उन्हे संतान की प्राप्ति हो सकती है। गुरु का गोचर साल के मध्य में आपके दूसरे भाव में होने से परिवार में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है।
सेहत राशिफल 2025
सेहत के नजरिए से आने वाला साल आपके लिए अनुकूल बना रहेगा। आप इस वर्ष अच्छी मानसिक स्थिति में होंगे और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। लेकिन आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो मोटापे से जुड़ी कुछ परेशानियां आ सकती हैं। 29 मार्च के बाद शनि के गोचर के चलते शनि की तीसरी द्दष्टि आपके राशि पर होगी ऐसे में शनिदेव आपको आलस्य दे सकते हैं।
प्रेम संबंध वृषभ राशिफल 2025
साल 2025 में गुरु का प्रभाव आपके प्रेम संबंधों में सुधार के लिए सहायक रहेगा लेकिन जैसे जैसे साल आगे बढ़ेगा राहु-केतु के प्रभाव से प्रेम जीवन में कुछ परेशानियां और तनाव आ सकता है। मार्च के बाद से न्यायाधीश शनि की द्दष्टि आपके पंचम भाव में होगी ऐसे में आपको अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें।
वृषभ राशिफल 2025 और यात्राएं
देश-दुनिया का यात्रा के लिहाज से साल 2025 सामान्य रहेगा। द्वादश भाव पर शनि की द्दष्टि रहने का कारण विदेश यात्रा हो सकती है। वहीं साल के शुरुआती महीनों में गुरु की नवम भाव पर द्दष्टि होने से धार्मिक आयोजनों से जुड़ी यात्राएं कर सकते हैं।