लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने ‘सर्वश्रेष्ठ समालोचक सम्मान’ की घोषणा की है. जिसमें पार्टी ऐसे लोगों का सम्मान करेगी जिनकी आलोचना से समाज में प्रभाव पड़ा हो. जिनकी आलोचना की वजह से समाज में सकारात्मक परिवर्तन हुआ हो. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस संबंध में X पर पोस्ट साझा किया है.उन्होंने लिखा है कि ‘समाजवादी पार्टी ‘सर्वश्रेष्ठ समालोचक सम्मान’ के लिए एक आंतरिक समिति गठित करने की घोषणा करती है. ये समिति प्रति वर्ष ऐसे एक समालोचक को सम्मानित करेगी, जिनकी समालोचना से कार्य से लेकर कार्यशैली तक में सकारात्मक सुधार हुआ’.अखिलेश ने आगे लिखा कि ‘इस समिति की संस्तुति के आधार पर ही ‘सर्वश्रेष्ठ समालोचक सम्मान’ की घोषणा की जाएगी. सकारात्मक पत्रकारिता लोकतंत्र की दिग्दर्शक होती है. मीडिया की भूमिका तीसरी आंख जैसी होती है, उसका निष्पलक होना, सरकारों को सजग, सतर्क और सचेत करता है. समालोचना की स्वीकार्यता सशक्त, समर्थ, एवं स्वस्थ मन-मानस का प्रतीक होती है’.
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…