खंडवा के मलगांव में भेड़िए का आतंक, सो रहे पांच लोगों पर किया हमला, जांच में जुटा वन विभाग

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र मलगांव में शुक्रवार को भेड़िए के हमले का बड़ा मामला सामने आया। यहां सोते हुए पांच ग्रामीणों को भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। इनमें एक महिला भी शामिल है, जिसके सिर में भेड़िए ने पंजा मारा है। तीन पुरुषों के हाथ में वन्य प्राणी के काटने के निशान हैं। अपने घरों में सोये पांच लोगों पर हमले के बाद ग्रामीण घायलों को लेकर खंडवा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे।

वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक भेड़िया रात करीब ढाई बजे घर में घुसा था। इसी दौरान उसने हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद सुबह तक उसने पांच लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद वन विभाग की टीम मलगांव पहुंच गई। साथ ही एक टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंची है। इधर, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भेड़िए को ग्रामीणों के द्वारा रस्सियों से बंधा देखा जा सकता है। तो वहीं बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीट कर भेड़िए को मार डाला है, हालांकि वन अमला शव की तलाश कर रहा है।

घायलों के अस्पताल पहुंचने पर सामने आया मामला
वहीं, इस मामले में खंडवा वन विभाग के एसडीओपी संदीप वास्कले ने बताया कि मामला आज सुबह का है, जब सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच में भेड़िया द्वारा जो ग्रामीण घर के बाहर सो रहे थे, उन पर हमला किया जाना बताया गया है । अस्पताल से यह खबर वायरल हुई थी के अस्पताल में कुछ लोग आए हैं जिन पर वन्य जीव के द्वारा हमला किया गया है, और उसमें ये सभी घायल हुए हैं । इसके बाद तत्काल ही हमारा स्टाफ मौके पर पहुंचा, साथ ही जहां यह हमला हुआ था उस स्थान पर भी वन अमला पहुंचा हुआ है, और अभी छानबीन की जा रही है कि क्या स्थिति है ।

मृत वन्य प्राणी का वीडियो आया है संज्ञान में
वहीं, उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बताया गया है कि पांच लोगों पर हमला किया गया है, जिनमें से एक महिला के सिर में चोट आई है और तीन पुरुषों के हाथ में वन्य प्राणी ने काटा है। हालांकि मौके पर हमारा स्टाफ पहुंच चुका है और छानबीन कर रहे हैं। जैसे ही जो भी जानकारी सामने आती है, उसके अनुसार जो भी कार्रवाई की जाएगी। जो भी घायल हैं उन्हें निश्चित ही हमारे विभाग के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। एक वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे मृत वन्य प्राणी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में भी आया है और अभी छानबीन चल रही है, उसमें जो भी आता है उसके अनुसार अगर वन्य प्राणी को मारा गया होगा तो उसमें भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

घायलों को दी गई है जरूरी दवाइयां
इधर, वन विभाग के डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि हमारे रेंज अधिकारी ने जानकारी दी थी कि सिंगाजी रेंज के मलगांव में आज सुबह किसी वन्य प्राणी के हमला करने से पांच ग्रामीणों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में लाया गया है। इस मामले में अभी फिलहाल यही सामने आ रहा है कि या तो वह भेड़िया या सियार हो सकता है। फिलहाल सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हमारा स्टाफ उनकी निगरानी कर रहा है। उन्हें रेबीज के इंजेक्शन और जरूरी दवाइयां दी गई हैं। साथ ही वन्य प्राणी की भी जांच की जा रही है। फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो रही है। अगर वन्य प्राणी के साथ कोई दुर्घटना हुई होगी, तो उस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

  • सम्बंधित खबरे

    मुस्लिम युवती ने किया प्रायश्चित हवन, हिंदू धर्म अपनाकर बदला नाम, मंदिर में रचाई शादी

    महाराष्ट्र के मलकापुर की एक मुस्लिम लड़की ‘सुमैया खान’ ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के महादेवगढ़ मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया। उसने यहां एक खास पूजा की, जिसे प्रायश्चित…

    ग्वालियर समेत 21 जिलों में लू चलेगी; भोपाल में सड़क का डामर पिघला

    भीषण गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में 26 और 27 अप्रैल को बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश होने का अनुमान…

    व्यापार

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…
    Translate »
    error: Content is protected !!