
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना की सानिया कुरैशी ने NEET PG में फर्स्ट रैंक पाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। उन लोगों के लिए यह एक उदाहरण है, जो बेटियों को बेटों से कम समझते हैं। सानिया ने अपनी लगन से माता-पिता के सहयोग से इस मुकाम हासिल किया है। सोनिया को 98.35 प्रतिशत अंक मिला है।
यह पल माता-पिता और परिजनों के लिए किसी स्वर्णिम पल से कम नहीं है, जब उनकी बच्ची के कारण उनका नाम जाना जाएगा। वहीं सानिया के फर्स्ट रैंक आने के बाद उनके दादा रिटायर्ड शिक्षक एमएच कुरैशी की खुशी से आंखे नम हो गई। बिटिया की फर्स्ट रैंक आने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नाना, दादा, पिता-माता बहुत खुश हैं। साथ ही करीबी रिश्तेदारों और मोहल्लेवासी भी बधाई देने पहुंचे और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
सोनिया का कहना है कि इस तक पहुंचने के लिए घर वालों काफी प्रेरणा मिली। शिक्षक रहे दादा ने उन्हें खूब सपोर्ट किया।सानिया के पिता मोहम्मद अजीज कहते हैं कि बेटी ने सिर फक्र से ऊंचा कर दिया। पहले पन्ना में रहकर पढ़ाई की, कोटा में कोचिंग करके नीट का परीक्षा भी एक बार में निकाल दिया। दतिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस किया और NEET PG निकालने के बाद MD बनेगी और डॉक्टर विशेषज्ञ बनकर जनता की सेवा करेगी। परिवार का सपना था कि बेटी डॉक्टर बने और बेटी अब डॉक्टर बन जिले सहित परिवार का नाम रोशन करेगी।