भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल में नवगठित पुलिस बैंड के प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यक्रम राजधानी के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में हुआ। इस दौरान सीएम ने बैंड वादकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस बैंड वादकों की भर्ती होगी। उन्होंने आगे कहा कि हर जिले में पुलिस बैंड होगा। साथ ही ट्रेनिंग लेने वाले 340 बैंड वादकों को 11–11 हजार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। बजट में पुलिस के लिए 10553 करोड़ की व्यवस्था होगी। पुलिस के लिए 25 हजार आवास बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 12 हजार आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। भोपाल में 50 बिस्तर वाला पुलिस अस्पताल का लोकार्पण जल्द किया जाएगा।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…