भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि राजनीति में ‘हिंसा’ और ‘हत्या’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए. उन्होंने वैश्विक नेताओं पर हुए हालिया हमलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
वैश्विक नेताओं पर हमलों का दिया हवाला
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘आज देश के एक प्रमुख अंग्रेजी पेपर में देश के वरिष्ठ सेवानिवृत्त IPS अधिकारी ने एक आर्टिकल लिखा है. उन्होंने इसमें वर्तमान समय में विश्व में सुरक्षा को लेकर हो रही गतिविधियों और भारत पर उसके पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र किया है.’
उन्होंने कहा, ‘आप सभी को ज्ञात है कि एक-डेढ़ साल पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक राजनीतिक कार्यक्रम में हत्या कर दी गई. अमेरिका में कुछ दिन पहले राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गए.’