अयोध्या के बाद बद्रीनाथ सीट भी हार गयी भाजपा, केदारनाथ से भाजपा विधायक का निधन हो गया, ये सब चल क्या रहा है?

देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन इंडिया को भारी बढ़त मिली है। हम आपको बता दें कि इन 13 सीटों में से इंडिया गठबंधन के घटक 10 सीटें जीतने में सफल रहे जबकि केंद्र में सत्तारुढ़ एनडीए को मात्र दो सीटों से संतोष करना पड़ा है। खास बात यह है कि लोकसभा चुनावों में अयोध्या की सीट हारने वाली भाजपा अब उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में बद्रीनाथ की सीट हार गयी है। यही नहीं, हाल ही में केदारनाथ की भाजपा विधायक शैला रानी रावत का भी निधन हो गया है जिसके चलते वहां भी जल्द ही उपचुनाव होगा। धर्मस्थलों पर होती भाजपा की हार से विपक्ष को भगवा दल पर निशाना साधने का मौका भी मिल गया है।

हम आपको बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर मतदान हुआ था। ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस की ओर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों से हराया। वहीं नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा के केएल ठाकुर को 25,618 मतों से हराया। इसी प्रकार उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मंत्री एवं विधायक भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5,224 मतों से हराया। वहीं, मंगलौर सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के करतार सिंह भड़ाना से मात्र 400 वोटों से जीत गये।

वहीं पंजाब में, सत्तारुढ़ ‘आप’ के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुरल को 37,325 मतों के अंतर से हराया। हम आपको बता दें कि शीतल अंगुरल के मार्च में ‘आप’ विधायक के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस सीट पर बड़ी बढ़त के साथ मिली जीत से पता चलता है कि राज्य के लोग उनकी सरकार के काम से ‘‘बहुत खुश’’ हैं।

दूसरी ओर, तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अन्नियूर शिवा ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर एनडीए की घटक पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के अंबुमणि सी को 67,757 वोटों से पराजित किया। उधर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवारों- कृष्णा कल्याणी ने रायगंज, मधुपर्णा ठाकुर ने बगदाह, मुकुट मणि अधिकारी ने राणाघाट दक्षिण और सुप्ति पांडे ने मानिकतला सीट पर जीत दर्ज की। इस प्रकार इंडिया गठबंधन की सीटों का कुल योग 10 रहा। इसके अलावा, बिहार के रुपौली में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जद (यू) के कलाधर प्रसाद मंडल को हरा दिया।

उधर, भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट जीती है। भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को 27,041 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा को 25,470 वोट मिले। इसके अलावा भाजपा को मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी जीत मिली। यहां भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती को हराया। इस प्रकार भाजपा द्वारा जीती गयी सीटों का कुल योग दो रहा।

  • सम्बंधित खबरे

    विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!