भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायक रामनिवास रावत के मंत्री बनने की खबर पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने रामनिवास रावत को शुभकामनाएं दी और कहा कि-प्रदेश के साथ दगा न करें। जो डील हुई थी वो दिख रही है, ये भी साफ हो गया है कि कांग्रेस से कोई नाराजगी नहीं थी। रावत जी को डील मिली थी इसलिए बीजेपी (BJP) में गए हैं। मंत्री बनकर प्रदेश के साथ भेदभाव नहीं करेंगे, ये आशा है।कांग्रेस की बैठक को लेकर हेमंत कटारे ने कहा कि -आज की बैठक में हर वर्ग, हर समाज के लीडर्स हैं। जिलों से फीडबैक लेकर रणनीति बना रहे हैं। संगठन को जमीन तक ले जाएंगे, पार्टी को मजबूत करेंगे। अपने कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…