नयी दिल्ली। आयकर रिफंड के नाम पर होने वाली बैंकिंग धोखाधड़ी और साइबर ठगी रोकने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अलर्ट जारी किया है। बैंक के अपने 42 करोड़ ग्राहकों को ट्विट के जरिए कहा है कि आयकर रिफंड के लिए भेजे गए मैसेज में दिए गए लिंक को क्लिक न करें।
बैंक ने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधान करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें, जिसमें इनकम टैक्स रिफंड के बारे में रिक्वेस्ट डालने की बात कही गई हो। एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि वो किसी भी तरह की निजी जानकारी को शेयर ना करें। बैंक ने कहा है कि अगर आपके पास भी आयकर विभाग की तरफ से रिफंड क्लेम करने का कोई मैसेज आया है, तो फिर यह एक तरह का फ्रॉड है। ऐसे मैसेज के बारे में तुरंत पुलिस और साइबर क्राइम सेल को सूचित करें।
Received any message from the Income Tax Department, requesting you to put in a formal request for your refund? These messages are from fraudsters at play! Ensure you ignore and report the messages immediately. For more security tips, visit https://t.co/U3XVLPyP8W pic.twitter.com/vHCL2PBvyz
बता दें कि, इन दिनों कई लोगों को ऐसे संदेश मिल रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि दिए लिंक पर क्लिक कर आप अपने इनकम टैक्स रिफंड के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।