
दंतेवाड़ा. बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में रूक रूक कर हो रही मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं. नारायणपुर पुलिस ने दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं. वहीं पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव दंतेवाड़ा पुलिस को मिले हैं. इसकी पुष्टि पुलिस कप्तान गौरव राय ने की है.चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है.