
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टीकमगढ़ पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के साथ करीब 3 किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला जहां उन्होंने अपना काफिला गन्ने के ठेले के पास रोका और खुद गन्ने का जूस निकाला और पिया भी। उन्होंने ठेला संचालक को प्लास्टिक के डिस्पोजल में जूस बेचते हुए देखा तो उसे यह हिदायत भी दी कि आगे से प्लास्टिक डिस्पोजल का इस्तेमाल न करे। जाते समय उन्होंने गन्ने के रस के पैसे भी अपनी जेब से निकालकर दिए।