
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल हो रहे वीडियो पर दिग्विजय सिंह ने X पर ट्वीट कर अपनी सहमति जताई है। दिग्विजय ने लिखा सही फ़रमाया आपने शिवराज जी, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी सरकारी विज्ञापन में अपना चित्र लगाने के लिए नहीं कहा था।
दरअसल पूर्व सीएम शिवराज ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कई लोग ऐसे होते हैं जो रंग देखते हैं, मुख्यमंत्री हैं तो बोलेंगे भाई साहब आपके चरण कमल के समान हैं, कुर्सी से हटे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब करते हैं जैसे गधे के सिर से सींग। पूर्व सीएम के इसी बयान का वायरल हो रहे वीडियो पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपनी सहमति जताई है।