नामांकन जमा करने के अंतिम दिन इंदौर जिले की 9 विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रैली के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी शामिल हुए। उन्होंने मोती तबेला चौराहे पर एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के अपने मायने है। 40 साल मैने चुनाव लड़े और जीते है। इस बार का विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।
मध्य प्रदेश की तस्वीर सभी को पता है। शिवराज प्रदेश को ठग रहे है। उन्होंने कहा था कि 33 लाख करोड़ का निवेश आएगा, लेकिन कार्पोरेट घरानों को मध्य प्रदेश पर विश्वास नहीं है। नाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मध्य प्रदेश की छवि बदलने की कोशिश की। हमने तय किया था कि प्रदेश की पहचान माफिया या भ्रष्टाचार से नहीं होगी, लेकिन हमारी सरकार चली गई।
नाथ ने कहा कि अब मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है। पैसे दिए बगैर काम नहीं होता है। प्रदेश को शिवराज ने चौपट प्रदेश बना दिया है। भटकते हुए युवा को ठेका या कमीशन नहीं, बल्कि रोजगार और हाथों को काम चाहिए। शिवराज सिंह एक लाख नौजवानों को रोजगार देने की बात करते है लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश का एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है। शिवराज की घोषणा की मशीन पांच महीने से डबल स्पीड से चल रही है।
नाथ ने कहा कि कांग्रेस का साथ मत देना, कमल नाथ का साथ मत देना, लेकिन प्रदेश की तस्वीर वोट देते समय साथ रखना और सचाई का साथ देना। यह चुनाव प्रदेश का भविष्य तय करेगा।
नजर आई पटवारी और नाथ के बीच दूरी
सभा के दौरान कमल नाथ और राऊ प्रत्याशी जीतू पटवारी के बीच दूरी नजर आई। नाथ के भाषण से पहले जीतू स्वागत भाषण देना चाहते थे, लेकिन नाथ ने उन्हें बोलने का मौका दिए बगैर भाषण शुरू कर दिया। कांग्रेस उम्मीदवारों को रैली राजवाड़ा से शुरू हुई, लेकिन पटवारी उसमें शामिल नहीं हुए और सीधे सभा स्थल पर पहुंचे।