अपनी जन्मभूमि पहुंचे सीएम शिवराज हुए भावुक, कहा- ‘मैं यहां वोट मांगने नहीं आया, बल्कि…’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपनी जन्मभूमि जैत और कर्मभूमि बुधनी विधानसभा सीट में रोड शो एवं जनसभा की. मुख्यमंत्री ने जैत की अपनी जन्मभूमि में जाकर माथा टेका, शाहगंज में जनसभा की और प्रचार अभियान शुरू किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधनी का हर नागरिक शिवराज सिंह है और यह चुनाव उसे ही लड़ना है. मैं आज मिलने आया हूं, वोट मांगने नहीं आऊंगा. अब चुनाव बाद ही आऊंगा.
  
सीएम शिवराज सिंह बुधनी पहुंचे तो विधानसभा क्षेत्र के गांव- गांव ने उनके चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि इकट्ठा की गई. जनता ने सीएम शिवराज को बढ़चढ़कर सहयोग निधि भी दी. सीएम से मिलने बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की होड़ सी दिखाई दी. बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवा और बुजुर्ग शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए पैसे और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए. महिलाओं ने 10, 20,  50 और 100 रुपए तक दिए. सभी गांवों के लोगों ने गांव से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि दी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बकतरा में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बकतरा की इस पवित्र धरती पर मुझे कहते हुए गर्व है कि एक समय जब मैं कुछ नहीं था तब यहां ‘दुकान हटाओ अभियान’ चला था और तब हमने सबको कहा था कि चलो बुधनी घेरेंगे. हम बुधनी पहुंच ही नहीं पाए थे, उससे पहले ही एसडीओ आ गए थे और दुकान बच गईं. हम तब से लड़ते चले आए हैं.”

बचपन को किया याद
शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान आगे कहा, “अपने काम से मैंने आपका, मान, सम्मान और शान पूरे मध्य प्रदेश, देश और दुनिया में बढ़ाया है. आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है. शाहगंज के ग्राम जैत के इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं.” मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में जब से होश संभाला शायद मैं खेला-कूदा भी नहीं था. इमरजेंसी में जेल चला गया और उसके बाद लगातार आपके साथ मिलकर संघर्ष करता रहा और आप सभी ने मिलकर मुझे स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद दिया.
 
‘अगर मैंने आपका मान सम्मान बढ़ाया है तो आशीर्वाद दो’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने बेटियों की पूजा शुरू करके उनके भविष्य को बेहतर बनाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने खेतों में पानी पहुंचाया है और सड़कें बनाई हैं तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैं आपके दुख-दर्द में काम आया हूं तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा” यही मेरी जन्मभूमि है, यही मेरी कर्मभूमि है. आज फिर बकतरा आया हूं. वही बकतरा जहां मैंने छोटे-छोटे काम करके अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी. कई यादें यहां से जुड़ी हैं यह मेरी जन्म भूमि है, यह पुण्यभूमि है, ये कर्मभूमि है और यह मातृभूमि है.” सीएम शिवराज ने कहा, “आप सब ही मेरा परिवार हो, यही मेरा घर है, आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं. मैं तो यह कहने आया हूं अब मैं सीधे चुनाव के बाद ही आऊंगा अपना काम संभालो क्योंकि यहां तुम ही शिवराज हो.”

‘जैत का नाम पूरा देश जानता है’
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आपका नाम डूबने नहीं दिया आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है. शिवराज कहां से है? ग्राम जैत शाहगंज. इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं.

गांव गांव हुआ सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत
सीएम ने आज बुधनी के इन गांवों में रोड शो किया. पीलीकरार, पातालखो, तालपुरा, बैरखेडी, बैरखेडी, महूकला, देवगांव, होलीपुरा, पांडाडो, करंजीखेडा, जलखेडा, खांडावड, उचाखेडा, वीवदा, मकोडिया, निनोर, सततुमडी, वांया, ओंडिया, सतार, दीपखेडा, नकटीतलाई, पानगुराडिया, माथनी, पाथौडा, नीलकछार, धनकोट, गांजित, सलकनपुर, आंवलीघाट, मरदानपुर, जाजना, माठागांव, मोंगरा, पांगरा, फुलाडा, मालीवायां, रेहटी नगर, इटावाजदीद, बोरघाटी, कलवाना नहर, कलवाना जोड, रमगढ़ा, सतराना, रथ सभा, सोसाईटी टप्पर, खनपुरा जोड, नन्दगांव जोड, अकाव्लया, राला, तिलाडिया जोड, भैरूदां नगर, बकतरा. हर जगह पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया.

  • सम्बंधित खबरे

    बुधनी में BJP की जीत, भार्गव ने शिवराज के सियासी किले में नहीं लगने दी सेंध

    मध्य प्रदेश में कुल दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए. बुधनी और विजयपुर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच अहम और कड़ा मुकाबला देखने को मिला. बुधनी को शिवराज…

    कल बुदनी में जुटेंगे BJP के दिग्गज: रमाकांत भार्गव के नामांकन में होंगे शामिल, CM डॉ मोहन, शिवराज सिंह और VD शर्मा रहेंगे मौजूद, रोड शो के बाद चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

    भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कल नामांकन की आखिरी तारीख है। शुक्रवार को भाजपा के दिग्गज नेता सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे।…

    व्यापार

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…
    Translate »
    error: Content is protected !!