
भोपाल। मध्य प्रदेश की चुनावी रण में उतरने के लिए सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के तय समय पर सभी अपने-अपने क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी तरह आज पूर्व सीएम कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल करेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ {आज }गुरूवार को छिंदवाड़ा में रोड शो के साथ नामांकन करेंगे। साथ ही वे जनता को संबोधित भी करेंगे। वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह अपने गढ़ गुना में प्रत्याशियों को नामांकन कराएंगे। गुना जिले की चार सीटों के प्रत्याशियों के नामांकन में दिग्विजय मौजूद रहेंगे। बता दें कि गुना की दो सीटों से दिग्विजय सिंह के परिवार के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। गुना की राघोगढ़ से बेटे जयवर्धन सिंह और चाचौड़ा सीट से भाई लक्ष्मण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।