भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले महीने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के लिए प्रत्याशियों के पास अब सिर्फ 4 दिन है। 24, 28 और 29 अक्टूबर को छुट्टी के चलते उम्मीदवार नामांकन नहीं कर सकेंगे। अवकाश की वजह से नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार से प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में प्रवेश करने वालों के नामंकन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी।आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। 30 अक्टूबर नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है। 31 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। तीन दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।