इंदौर के बंगाली चैराहे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक बीयर की खाली बोतलों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो कार पर पलट गया। बीयर की खाली बोतलों से भरा मिनी ट्रक चैराहे से गुजर रहा था, इसी दौरान अचानक स्कॉर्पियो चैराहे पर आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गई। हादसे के बाद लोगों ने तत्काल स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हादसे में चालक की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मिनी ट्रक की चपेट में आने से स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा गाड़ी के नीचे दब गया। हादसे के बाद चैराहे पर लम्बा जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक वाहन एक दूसरे में गुत्थमगुत्था होते रहे। रोड पर लम्बे जाम को देखते हुए वाहन चालकों ने गलियों का रूख किया जिससे गलियों में भी जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जेसीबी की मदद से चैराहे से हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज 29 इंडिया।
Delhi में चुनावी दंगल का आगाज, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। दिल्ली…