
शहडोल जिले के अंतिम छोर पर अमलाई में स्थित ओरियंट पेपर मील (ओपीएम) में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बल्क मिल फट गया। इसकी चपेट में आने से कुछ कर्मचारियों की मौत होने की खबर आ रही है। लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक तीन से चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। फिलहाल मिल में भगदड़ मची हुई है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।