नई दिल्ली । राहुल गांधी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने के सवाल पर कहा कि, मेरा नाम सावरकर नहीं है। मैं गांधी हूं, गांधी कभी माफी नहीं मांगते। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी की ओर से वीर सावरकर का संदर्भ लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज विधानसभा में कहा कि, सावरकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है। राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी। आज भी उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं। वे सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए।
झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…