नई दिल्ली । राहुल गांधी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने के सवाल पर कहा कि, मेरा नाम सावरकर नहीं है। मैं गांधी हूं, गांधी कभी माफी नहीं मांगते। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी की ओर से वीर सावरकर का संदर्भ लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज विधानसभा में कहा कि, सावरकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है। राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी। आज भी उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं। वे सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए।
भगवान राम की नगरी अयोध्या में महायज्ञ: 57 दिन तक होगा आयोजन, जानें क्या कुछ रहेगा खास, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
अयोध्या। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में 57 दिन के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य विश्व शांति और कल्याण को बढ़ावा देने है। भव्य दिव्य रुद्र सहिता सहस्र…