
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन की धूम है. शहर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं. बरखेड़ा अहीर समाज ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर से विशाल चल समारोह का आयोजन किया. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए. सीएम शिवराज सिंह ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की एवं समस्त प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाइयां दीं.