
महाकाल मंदिर में हंगामा करने वाले भाजपाइयों पर बड़ी कार्रवाई.भाजपा ने सभी पदाधिकारी को किया पद मुक्त जिसमें नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष व जिला ग्रामीण अध्यक्ष भी है शामिल.
उज्जैन। उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की दादागिरी से किरकिरी झेल रही पार्टी ने घटना के दो दिन बाद नोटिस जारी किया है. शुक्रवार को भोपाल आकार जबाव देने के निर्देश दिए गए हैं. इस घटनाक्रम में जिला उज्जैन, नगर व उज्जैन ग्रामीण से जो कार्यकर्ता शामिल थे, उन्हें भोपाल प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर घटनाक्रम के बारे में जवाब देना होगा. नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि उक्त घटनाक्रम घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
