ये अस्पताल हैं या लाक्षागृह..हर अग्निकांड के बाद जांच कमेटी का गठन और मुआवजे का मरहम. क्या ऐसे ही रोकेंगे हादसे?

भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड में 10 नवजात शिशु झुलसकर मौत का शिकार हो गए थे. इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के अस्पतालों में फायर फायर ऑडिट के सख्त आदेश दिए थे. लेकिन ये भी हमेशा की भांति कांगजी आदेश साबित हुआ. हमीदिया के भीषण अग्निनकांड को अभी 9 माह भी नहीं बीते कि जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भीषण अग्निकांड हो गया. इस हादसे में भी 8 लोग मौत का शिकार हो गए. 17 से ज्यादा मरीज गंभीर हैं. बीते तीन साल के अंदर मध्यप्रदेश के 12 से ज्यादा अस्पतालों में आगजनी के हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में कई लोग मौत का शिकार हो चुके हैं. इनमें सरकारी के अलावा निजी अस्पताल भी हैं. इसके बाद भी ऐसे हादसे रोकने के लिए राज्य सरकार कोई ठोस उपाय तो करना दूर, फायर विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन कराने में अक्षम साबित हो रही है.

हादसे के बाद सारे आदेश हवाहवाई साबित हुए : कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने और बच्चों के मरने के बाद सरकार ने तीन अफसरों को पद से हटा दिया, जबकि एक को निलंबित किया था. सीएम शिवराज ने कहा था कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने निर्देश दिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब मेडिकल एजुकेशन विभाग का अपना अलग सिविल विंग होगा, जो मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित अस्पताल का मेंटीनेंस करेगा. बैठक में तय किया गया कि अभी तक यह काम सीपीए द्वारा किया जा रहा था. घटना के बाद तत्काल प्रभाव से मेंटीनेंस का काम सीपीए से वापस लेकर पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया. मंत्री विश्वास सारंग कहा था कि फिलहाल पीडब्ल्यूडी को यह काम अस्थाई तौर पर दिया गया है. सिविल विंग के गठन के साथ यह पूरा काम उसे सौंप दिया जाएगा. लेकिन ये आदेश भी कागजी साबित हुआ. जैसे ही कुछ दिन बीते पूरा मामला ठंडा पड़ गया.

MP Hospital Fire News

हमीदिया में भीषण आग

अस्पतालों में सालों से नहीं हुआ ऑडिट : हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग के बाद यहां लगे फायर सेफ्टी सिस्टम को लेकर लगातार सवाल उठते रहे. 15 साल से अधिक समय से यहां पर फायर ऑडिट नहीं हो पाया. अस्पताल में आग बुझाने के उपकरण तो रखे हैं, लेकिन यह किसी शोपीस से कम नहीं हैं. क्योंकि यह उपकरण काम नहीं करते हैं. संभाग आयुक्त ने हादसे के बाद कहा कि जांच के लिए कमेटी गठित हो गई है, लेकिन फायर ऑडिट नहीं होने की जिम्मेदारी कौन लेगा? इससे भी बुरा हाल प्रदेश के अस्पतालों में हैं.

ऑडिट के बारे में कलेक्टरों से पूछा तक नहीं : हमीदिया में भीषण अग्निकांड के बाद राज्य शासन ने प्रदेश भर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने ऑडिट की जिम्मेदारी जिला स्तर पर कलेक्टर को सौंपी थी. आदेश दिया गया था कि कलेक्टर अगले 10 दिनों में जिले के सभी सरकारी, निजी और मेडिकल कॉलेजों का फायर ऑडिट कराकर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे. लेकिन आज तक इस आदेश पर रत्तीभर काम नहीं हुआ. न जिलों के कलेक्टर्स ने कोई कदम उठाया और न ही जिम्मेदारों ने इसकी कोई प्रोगेस रिपोर्ट ली.

इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के ICU में मरीजों का धुएं से घुटा दम : इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में जनवरी 2022 में आग लग गई. जिस समय आग लगी उस वक्त आईसीयू में करीब 20 मरीज, डॉक्टर्स और नर्सें मौजूद थीं. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. अस्पताल में मौजूद उपकरणों से आग पर काबू पा लिया गया. धुआं भरने से आईसीयू में भर्ती मरीजों का दम घुटने और सांस लेने में तकलीफ के बाद सभी मरीजों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया गया. गनीमत यह रही कि आगजनी में कोई गंभीर घटना नहीं हुई. चौथी मंजिल के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. आईसीयू में भर्ती तकरीबन 13 से 14 मरीजों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया.

MP Hospital Fire News

शिवपुरी में आग

शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में आग : सितंबर 2020 में शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लग गई. आग की लपटों को देखते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई. इस दौरान ऑक्सीजन के अभाव में एक मरीज ने दम तोड़ दिया. आग वेंटिलेटर ब्लास्ट होने से लगी. अस्पताल में भर्ती मरीज और दूसरे स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई. वे इधर-उधर भागने लगे. मरीजों को भी दूसरी जगह शिप्ट किया गया. इसी शिफ्टिंग के दौरान मोहम्मद इस्लाम को आक्सीजन न मिलने से उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले पर सीएमएचओ कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उधर, 4 अप्रैस को उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में आग की चपेट में आने से 3 मरीज झुलस गए थे.

MP Hospital Fire News

अहमदाबाद के अस्पताल में आग

अहमदाबाद में 13 नवजात सहित 75 को बचाया : 25 जून 2022 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में पांच मंजिला एक वाणिज्यिक परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित बच्चों के अस्पताल में शनिवार को आग लग गई. हालांकि, समय रहते 13 नवजात बच्चों सहित 75 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इमारत में हादसे के समय अस्पताल में 13 नवजात बच्चे और उनके माता-पिता सहित करीब 75 लोग इमारत में थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अकाउंट फर्म के सर्वर कक्ष में आग लगी थी. आग बुझाने में 20 गाड़ियों को लगाया गया था.

14 मरीजों के लिए आईसीयू बना यमराज : 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक कोविड अस्पताल में अचानक आग लग गई. इसमें अब तक 14 मरीजों की मौत हो गई है. आग शॉट सर्किट से लगी थी. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य किया गया. उधर, 18 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, जिससे 5 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती थे.

MP Hospital Fire News

अहमदाबाद के अस्पताल में आग

महाराष्ट्र के भंडारा में 10 नवजात की मौत : 9 जनवरी 2021 को महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लगी. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. धुआं निकलते देख नर्स और अस्पताल के लोग दौड़कर वार्ड पहुंचे लेकिन तब तक 10 नवजात शिशुओं की जान जा चुकी थी. सात को बचा लिया गया.

सम्बंधित खबरे

जबलपुर में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर HC में जनहित याचिका दायर, हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में मांगा जवाब, ट्रैफिक जाम से आम जनता परेशान

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जबलपुर के हाईकोर्ट चौराहा से रद्दी चौकी-आधारताल तक बन रहे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी…

OBC आरक्षण का मामला: MP हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, सरकार से दो हफ्ते में मांगा जवाब, वरना लगेगा जुर्माना

जबलपुर। मध्यप्रदेश ओबीसी आरक्षण मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का आखिरी मौका दिया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्यापार

Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
Translate »
error: Content is protected !!