
उज्जैन। लगातार पुलिस द्वारा चोरी, लूट और अपराध पर लगाम लगाने के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. नागदा के बड़े मिष्ठान भंडार से कीमती मोबाइल की चोरी की घटना सामने आई है. सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दुकान का मालिक दूसरे ग्राहकों से पैसे ले रहा, तभी मौका पाकर चोर आसानी से मोबाइल को काउंटर से उठाकर मौके से फरार हो जाता है.