भोपाल। मध्यप्रदेश कोटे से राज्यसभा सदस्य के लिए केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को चुना गया है.यह कोई पहला मौका नहीं है जब मध्यप्रदेश कोटे से मध्य प्रदेश के किसी नेता का नाम नहीं भेजा गया. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. इस बार शिवराज सरकार प्रदेश के कोटे से किसी एससी या फिर ओबीसी सदस्य को राज्यसभा भेजना चाहती लेकिन, केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मप्र की सीट से राज्यसभा के लिए भेजने का फैसला लिया है. मुरुगन तमिलनाडु से आते हैं और मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं.आपको बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा के चुनावों में बीजेपी को दो दशक बाद 4 सीटें हासिल हुईं हैं. इसी वजह से मुरूगन को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
मप्र की 11 सीटों में 8 सीटें मप्र के नेताओं को 3 बाहरी को
आपको बता दें कि थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का गवर्नर बनाए जाने के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. इसके लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारने के मना कर दिया था क्योंकि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर है. राज्यसभा उम्मीदवार चुने जाने के लिए बीजेपी को 114 सदस्यों का समर्थन चाहिए था, जबकि उसके पास 125 की संख्या मौजूद है वहीं कांग्रेस के पास 95 विधायक हैं. कांग्रेस को यदि बसपा, सपा और निर्दलीय का भी समर्थन मिलता तो भी कांग्रेस बहुमत के आसपास भी पहुंचती. दूसरी तरफ केंद्र की ओर से नाम तय किए जाने के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी में कोई हलचल नहीं दिखाई दी. बताया जा रहा है कि प्रदेश के नेताओं को भी केंद्र से यही संदेश दिया गया था कि केंद्रीय मंत्रीमंडल किसी एससी या पिछड़े वर्ग के सदस्य को ही राज्यसभा भेजेगा.
ये हैं मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य
मप्र की 11 राज्यसभा के लिए सीटों में से 8 बीजेपी के पास 2 सीटें कांग्रेस के पास और 1 खाली सीट के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री मुरुगन का नाम तय हो चुका है. यह सीट भी बीजेपी के कोटे में है. एमपी से राज्यसभा के लिए बाहरी सदस्यों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे अकबर भी शामिल रहे हैं. मुरुगन ऐसे तीसरे सदस्य होंगे जो मप्र से बाहर के हैं.
केंद्रीय राज्यमंत्री 22 को भरेगें नामांकन
राज्यसभा के उपचुनाव के लिए आयोग के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 22 सितंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे. 23 सितंबर को फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी और 27 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अक्टूबर को मतदान होगा, इसी दिन दोपहर तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.