इंदौर। इंदौर के आई हॉंस्पिटल को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का संरक्षण होने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है।
म.प्र. कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी आँख फोड़ने के कारण इस हॉस्पिटल का लायसेन्स निरस्त हुआ था लेकिन सुमित्रा महाजन ने दबाव बनाकर पुन:जारी कराया।
भाजपा की शिवराज सरकार ने इस हॉस्पिटल का लायसेन्स पुन: जारी कर दिया था। उन्होंने आरोप में कहा कि इस अस्पताल के दोनों डॉंक्टर सुधीर महाशब्दे व डॉ सुभाष बांडे आरएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक हैं। इसलिये इन्हें बचाया गया। लीज़ के मामले में भी तीन नम्बर के भाजपा नेता जयंत भिसे की भी भूमिका हैं।आज 11व्यक्तियो की ज़िंदगी में अँधेरा करने के लिए भाजपा और पूर्व सांसद महाजन तथा आरएसएस ज़िम्मेदार हैं।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से मांग की गई हैं कि इस हॉंस्पिटल को संरक्षण देने वाले भाजपा नेताओं पर भी मुक़दमे दर्ज करके कार्यवाही की जाये।इसके साथ ही ज़िम्मेदार डॉक्टरों की संपत्ति ज़ब्त की जाये।