इंदौर। एसटीएफ इंदौर की टीम ने छह सदस्यीय ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लगभग ₹35 मीटर की लागत से नकली डीजल तैयार करके उसे ट्रक चालकों को 60 रुपए लीटर में बेच देते थे। इनके पास से करीब 1000 लिटर से ज्यादा नकली डीजल व बनाने के उपकरण आदि बरामद हुआ है। यह गिरोह ढाबे की आड में नकली डीजल के अवैद्य कारोबार को अंजाम दे रहा था।
पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि एस.टी.एफ. इकाई को सूचना प्राप्त हो रही थी कि धामनोद रोड पर ढाबों के पीछे नीले रंग के केरोसिन में अपमिश्रण कर मिलावटी डीजल को बडै पैमाने पर तैयार किया जा रहा है और ढाबे की आड से ही उसका विक्रय किया जा रहा है। इस पर धार गुजरी फाटे पर स्थित राजस्थान चौधरी जाट ढाबा पर छापा मारा गया जहां ढाबे के पीछे नकली डीजल का अवैध कारखाना संचालित होना पाया गया।
राजस्थान चौधरी जाट ढाबे पर लगभग 500 लीटर से अधिक नकली डीजल और नकली डीजल बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले ड्रम मोटर पाईप्स इत्यादि सामग्री मिली। यहां से आरोपी अनूप पिता कैलाशचन्द्र जाट उम्र 35 साल निवासी गुजरी, राम कलमें पिता कैलाश उम्र 28 साल निवासी 3175/7 सारवान मोहल्ला महूं जिला इन्दौर एवं कपिल पिता गोकुल गिरवाल उम्र 21 साल निवासी धामनोद जिला धार को पकड़ा।
इसी प्रकार टीम द्वारा मेवाती ढाबा धामनोद पर दबिश देते हुए आरोपी आसीफ खॉन पिता बशीर खॉन उम्र 37 साल निवासी पुराना घाटा बिल्लोद लेबड मेन रोड जिला धार, साबीर अली पिता लियाकत अली उम्र 21 साल निवासी जावरा मोहल्ला हाल मेवाती ढाबा लोधीपुरा धामनोद एवं सैफ अली पिता अनवर अली उम्र 19 साल निवासी देवास मेवाती मोहल्ला को 4 ड्रम डीजल 2 ड्रम केमिकल 1 बिजली की मोटर तथा लगभग 25 खाली ड्रमों के साथ पकड़ा। इन्हें डीजी STF पुरूषोत्तम शर्मा, एडीजी डॉ. अशोक अवस्थी के निर्देशन में एसपी STF इंदौर पद्मविलोचन शुक्ला की टीम ने पकड़ा।
ऐसे बनाते थे नकली डीजल
एसपी शुक्ला ने बताया कि आरोपीगण नकली डीजल तैयार करने के लिए नीले रंग के घासलेट को ब्लिचिंग एजेन्ट के माध्यम से प्रोसेस कर उसका नीला रंग समाप्त कर देते थे तथा इस रंगहीन घासलेट में चिकनाई (लुब्रीकेन्ट) के लिए पुराना जले हुए इंजन ऑईल को फिल्टर कर उसमें मिला देते थे जिसका इसमें केरोसीन में चिकनाई और गाढापन आ जाता था और इसका रंग कुछ हल्का पीला सा हो जाता था।
इस पुरी प्रोसेस को तैयार करने में आरोपीगणों को लगभग 35 रुपये का खर्च आता था जिसे से राह चलने वाले ट्रक ड्रायवर्स को 60 रूपयें लीटर के भाव में यह बोलकर बेच देते थे कि दूसरे ट्रक ड्रायवरों से लिया हुआ डीजल है।
इस प्रकार एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा जिला धार के धामनोद स्थित दो ढाबों पर दबिश दी जाकर 6 आरोपियों सहित लगभग 1000 लीटर नकली डीजल लगभग 40 ड्रम बिजली की मोटर्स पाईप्स इत्यादि सामग्री अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धामनोद के सुपुर्द की गई है।
एस.टी.एफ. की इस कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी सउनि टेकचन्द केतेले अमित दीक्षित प्र.आर. झनकलाल पटेल आऱक्षक आशीष मिश्रा विराट यादव विनोद यादव सतीश चौहान शुभम कटारे तथा भीषमपाल तथा थाना धामनोद पुलिस की की भूमिका रही।