
कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। जब से केंद्र सरकार ने सम्पूर्ण टीकाकरण जब से अपने हाथों में लिया है, तब से तेजी आई है, लेकिन आबादी के हिसाब से अभी भी डोज कम है। ताजा खबर यह है कि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत को पहली बार COVAX वैश्विक वैक्सीन-साझाकरण कार्यक्रम के माध्यम से विदेश में बनी COVID-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, फाइजर (PFE.N) और मॉडर्न (MRNA.O) COVID-19 वैक्सीन की लगभग 3 से 4 मिलियन खुराक अगस्त तक भारत में आने की संभावना है।