अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली जगह

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी जगह मिली है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हे जगह देकर बीजेपी ने सहयोगियों के साथ-साथ जातिगत समीकरण को साधने की भी कोशिश की है.

यूपी में चुनाव के कारण मंत्रिमंडल में ‘चुनाव’

देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश इस वक्त विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. सियासी जानकार मानते हैं कि मोदी मंत्रिमंडल विस्तार इसी समीकरण के इर्द गिर्द बुना गया है. अनुप्रिया पटेल की मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री भी इसी आधार पर हुई है. अनुप्रिया पटेल कुर्मी जाति से आती हैं और उत्तर प्रदेश में कुर्मियों का अच्छा खासा वोट बैंक है. जिनके बिना प्रदेश में सरकार बनना नामुमकिन है.

अनुप्रिया पटेल का सियासी सफर

इसी वोट बैंक को देखते हुए मोदी मंत्रिमंडल में अनुप्रिया पटेल की एंट्री हुई है. उत्तर प्रदेश में छत्रप जातियों के आधार पर अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं. ऐसे में बीजेपी भी जानती है कि इन्हें साथ लिए बगैर यूपी की सत्ता में वापसी नहीं हो सकती है. अनुप्रिया पटेल पहले भी मंत्री रह चुकी हैं, बीजेपी ने उन्हें मंत्री बनाकर साथ-साथ होने का संदेश भी दिया है.

अनुप्रिया पटेल का सियासी सफर

साल 2012 में वो पहली बार उत्तर प्रदेश की रोहनिया विधानसभा सीट से विधायक चुनीं गई. साल 2014 लोकसभा चुनाव में अपना दल ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी थी.

4 जुलाई 2016 को उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. 2019 के आम चुनाव में भी अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर सीट से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचीं.

कहानी अपना दल की

अनुप्रिया पटेल के पिता सोनेलाल पटेल को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापकों में से एक माना जाता है. मायावती से मतभेद के बाद उन्होंने अलग राह चुनी और अपना दल नाम से राजनीतिक दल का गठन किया. जो पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करता था. साल 2009 में पिता की एक हादसे में मौत के बाद अनुप्रिया पटेल को सियासत में कदम रखा.

अनुप्रिया पटेल की तीन और बहनें हैं, ये चारों बहनें तब सुर्खियों में आईं जब पिता के निधन के बाद चारों बहनों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया था. इस बीच पार्टी भी दो फाड़ हो गई लेकिन अनुप्रिया ने पार्टी को पिता के नाम से जोड़ा और पहले विधानसभा और फिर लगातार दूसरी बार लोकसभा पहुंची हैं. 36 साल की उम्र में केंद्र की मोदी सरकार में वो सबसे युवा मंत्री बनीं.

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और एमिटी यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री की है. साथ ही छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर से एमबीए भी किया है.

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!