
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दौरान शुरू हुई उठक-पठक थमने का नाम ही नहीं ले रही है। केंद्र और बंगाल सरकार के आरोप प्रत्यारोप के बीच टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। यह कार्रवाई टीएमसी की शिकायत के बाद की गई है।
नगरपालिका से राहत सामग्री चुराने का आरोiप
टीएमसी का आरोप है कि अधिकारी व उनके भाई ने नगरपालिका से राहत सामग्री की चोरी की है। कांठी नगरपालिका प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना ने कांठी पुलिस स्टेशन में एक जून को सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई कांठी नगर पालिका के पूर्व म्यूनिसिपल चीफ सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
शुभेंदु अधिकारी ने ममता को दी थी करारी मात
याद हो कि चुनाव से पहले टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को करारी मात दी थी। ऐसे में ये कार्रवाई कई सवाल खड़े कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव परिणाम के बाद ही सुवेंदु उपिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी थी। मंत्रालय ने दोनों ही सांसदों को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की थी।