शास्त्रों की बात
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा दोपहर तक बेहतर, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी रहेगी, मगर बाद में कमजोर सितारा के कारण प्रतिकूल तथा विपरीत हालात बनेंगे।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा दोपहर तक ढीला, किसी भी नए यत्न या प्रोग्राम को हाथ में न लें मगर बाद में घरेलू मोर्चा पर टैंशन-परेशानी बढ़ सकती है।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा दोपहर तक बेहतर, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम कुछ आगे बढ़ेगा, मगर बाद में मुश्किलें-परेशानियां बढ़ने की आशंका रहेगी।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा दोपहर तक जमीनी कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला मगर बाद में सोच-विचार में नैगेटिविटी बढ़ेगी, इसलिए आप कोई भी काम न कर सकेंगे।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
अपने कामों को निपटाने के लिए दोपहर तक समय बेहतर, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा,मगर बाद में हर काम में बाधा-मुश्किल पैदा होगी।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा दोपहर तक आमदन वाला, अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला मगर बाद में कामकाजी साथी सहयोगी आपके साथ तालमेल कम रखेंगे।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी, मगर बाद में कोई कारोबारी प्रोग्राम रुकता-रुकता दिखाई देगा।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने,यो,या,यि,यु
सितारा दोपहर तक बाधाओं-मुश्किलों, परेशानियों तथा मानसिक कशमकश रखने वाला मगर बाद में मन-बुद्धि गलत कामों की तरफ भटकेगी।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा दोपहर तक व्यापार-कारोबार के काम संवारने तथा बेहतर हालात रखने वाला मगर बाद में कोई न कोई बाधा-मुश्किल सिर उठाए रखेगी।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा दोपहर तक कामयाबी देने तथा किसी अफसर के रुख को सॉफ्ट-कंसिडरेट रखने वाला मगर बाद में कामकाजी कोशिशें अच्छा रंग दिखाएंगी।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा दोपहर तक आम हालात बेहतर रखने तथा मान-सम्मान बनाए रखने वाला मगर बाद में मान-सम्मान को ठेस लगने का डर बना रहेगा।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा दोपहर तक सेहत के लिए ढीला, बदपरहेजी से बचें, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें मगर बाद में बुद्धि पर नैगेटिव सोच प्रभावी रह सकती हैं।
मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र
हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…