
.
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एक और केंद्र बनाया जाए : विधायक
गंजबासौदा| जन सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसलिए कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एक और केंद्र बढ़ाया जाए। पुलिस गश्त और सक्रियता पहले की अपेक्षा कमजोर है उसे ठीक किया जाए। यह बात कर रात्रि को विश्राम गृह में आयोजित बैठक के दौरान विधायक लीना जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रशासन द्वारा ठीक तरीके से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। लेकिन बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कठोर कदम भी जरूरी हैं। उन्होंने एसडीएम राजेश मेहता से कहा कि आम लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। उनकी जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता। इसलिए जो भी जरूरी हों कदम उठाए जाएं। इससे संक्रमण का बढ़ता खतरा रोका जा सके। इस मौके पर उन्होंने नगर पालिका सीएमओ साक्षी वाजपेयी से कहा सब्जी मंडी को व्यवस्थित किया जाए। शहर में दिन भर फुटकर सब्जी बाजार के कारण सड़कों और गलियों में होने वाली भीड़ पर लगाम लगाई जाए। उसी समय अनुसार व्यवस्थित किया जाए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविंद्र चिढ़ार से कहा वर्तमान में संक्रमण की जांच के लिए शासकीय चिकित्सालय मैं एकमात्र केंद्र है। इसलिए वहां भीड़ होती है। लोग परेशान होते हैं। कर्मचारियों के साथ दूसरे लोगों को भी संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए जांच केंद्र का भार कम करने के लिए एक अतिरिक्त सेंटर भी बनाया जाए। उन्होंने कहा पुलिस की मोबाइल गश्त बढ़ाई जाए। वर्तमान में जितनी सक्रियता होना चाहिए। दिखाई नहीं दे रही है। टी आई कोतवाली से बाहर सक्रियता बढ़ाएं। इससे वर्तमान न परिस्थितियों पर नियंत्रण हो सके। इस मौके पर तहसीलदार यशवर्धन सिंह, सिटी कोतवाली टीआई सुमी देसाई, देहात थाना प्रभारी बीडी वीरा के मौजूद थे।
गंजबासौदा से ओमप्रकाश चौरसिया की रिपोर्ट