दुनिया भर में जारी कोरोना संकट के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था घटने के बजाय बढ़ रही है। चीन के ताज़ा सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से सिर्फ़ चीन ने ही बढ़ोतरी दर्ज की है। चीन की सकल घरेलू उत्पाद दर 18.3 फीसदी रहा।
फिर पटरी पर लौटा चीन
कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की परिस्थिति में 2020 के शुरूआती तीन महीने में चीन की अर्थव्यस्था 6.8 फीसदी तक गिर गई थी। हालांकि आपातकालीन सहायताओं के कारण चीन का व्यापार और अर्थव्यवस्था फिर से एक बार पटरी पर लौटने आई है।
आईएमएफ़ ने जताया था 8.6 फ़ीसदी का अनुमान
आईएमएफ़ ने 2021-22 के दरम्यान चीन की अनुमानित आर्थिक वृद्धि दर को 8.6 फ़ीसद पर रखा था। दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में चीन ही एकमात्र ऐसी आर्थिक शक्ति रही है जिसकी वृद्धि दर कोरोना संक्रमण के सबसे बुरे दौर में भी सकारात्मक चल रही है। जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चीनी मुद्रा युआन के मज़बूत होने के बावजूद चीनी सामान की बिक्री बढ़ी है। युआन के मज़बूती से निर्यात महंगा हो जाता है।