तेहरान। ईरान में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने कहा है कि भूकंप के तेज झटकों ने ईरान का सिसख्त शहर को हिलाकर रख दिया। बुधवार रात को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर इसकी 5.6 मापी गई। इस भूकंप में कम से कम 40 लोग घायल हो गए हैं। वहींं समाचार एजेंसी एपी ने सरकारी टेलीविजन चैनल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राजधानी तेहरान से 500 किलोमीटर दक्षिण में सीसख्त काउंटी में भूकंप का ज्यादा प्रभाव दिखा।
क्षेत्र में राहत एवं बचाव दल को तैनात किया गया है। भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर की गहराई में था। समाचार एजेंसी एपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीसख्त एक कृषि क्षेत्र है जहां की आबादी छह हजार लोगों की हैं। भूकंप से किसी बड़े जानमाल के नुकसान का ब्योरा नहीं मिला है।