मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार (16 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 20,378 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 689 हो गई है।
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं भोपाल में दो-दो और शिवपुरी, सिंगरौली एवं सतना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।” उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 280 मौत इन्दौर में हुई है।”