केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सीबीएसई यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 की और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के केंद्रों पर कक्षा 10 की बची बची परीक्षाओं के लिए पहले घोषित की जा चुकी तिथियों (1 जुलाई से 15 जुलाई) पर कराये जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। कोविड-19 महामारी की अनियंत्रित स्थिति और लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश भर से छात्रों और अभिभावकों द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की लगातार अपील की जा रही है। वहीं, कुछ परैंट्स ने परीक्षाओं के जुलाई में आयोजन के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर चुके हैं। इन सभी के बीच मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई की बची परीक्षाओं को लेकर जल्द ही कोई फैसला जल्द ही लिया जा सकता है।दूसरी तरफ परीक्षाओं के आयोजन के लिए सीबीएसई द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं तो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किया जाए
परीक्षाओं के आयोजन को लेकर संशय बरकरार है और एचआरडी मंत्रालय की तरफ से परीक्षाओं के बारे में निर्णय जल्द ही लिया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि या तो बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा सकता है, या फिर कॉलेज एडमिशन प्रॉसेस को देखते हुए इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स दिये जा सकते हैं। इस स्थिति में परीक्षाओं का आयोजन बाद में भी किया जा सकता है। इन सभी संभावनाओं को लेकर एचआरडी मंत्रालय द्वारा आज फैसला किया जा सकता है क्योंकि यदि परीक्षा टालने का निर्णय होता है तो इंजीनियरिंग एवं मेडिकल आदि प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां को भी टालना पड़ सकता है।