ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम भानपुरी में किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है पूरा करती है। भाजपा सरकार ने घोषणा किया था कि 2100 रुपये में धान खरीदी और 300 रुपये बोनस दिया जाएगा, लेकिन अपने वादे से मुकर गयी। 1700 रुपये धान खरीदी और 300 रुपये देकर जगह-जगह बोनस त्योहार मना रहे थे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बन पहली प्राथमिकता किसानों को दी गयी। किसानों से धान खरीदी 2500 रुपये में एवं कर्ज माफ किया गया। भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है। भाजपा ने अपने 15 साल में नहीं किया वह काम कांग्रेस ने 2 माह में ही कर दिखाया है।विधायक कश्यप ने कहा कि आउटसोर्सिंग जल्दी बंद होगी, स्थानीयों को नौकरी दी जाएगी। केंद्र में मोदी सरकार काला धन नहीं ला पायी, न तो किसी के खाते में 15 लाख रुपये दिये। कांग्रेस ने अपने वादे पूरे किए अब लोगों को भी इस बात का आगे ख्याल रखना है। लोकसभा चुनाव में अब केंद्र में कांग्रेस की सरकार लाना है, प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाना है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समारू राम कश्यप, अचल बाजपेई, श्याम सुंदर पांडे, श्याम दीवान, शालिक राम, धनुर्जय नेताम, प्रेम नारायण, महेंद्र पांडे, लक्ष्मण दीवान, मुदिया राम पटेल, अनिल बघेल, लक्ष्मी वर्मा आदि मौजूद रहे।
40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…