नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शुक्रवार को भरोसा दिलाया कि कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी से मुकाबले में भारत उनका हर संभव सहयोग करेगा। मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत एवं ब्राजील के बीच साझेदारी जितनी मजबूत हुई है, उतनी पहले कभी नहीं हुई। भारत इस महामारी के विरुद्ध मानवता के युद्ध में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा, “हम इस महामारी से मिल कर लड़ेंगे। भारत अपने मित्रों की मदद के लिए हरसंभव काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने इजरायली नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य और अच्छे भविष्य की कामना की। बोल्सोनारो और नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में मोदी को हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन भेजने के लिए अपने अपने देश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया था।
यूक्रेन ने किया सबसे बड़ा मिसाइल हमला, उत्तर कोरिया के 500 सैनिकों की हुई मौत, दहल उठा रूस
सियोल:रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव की ओर से किए गए मिसाइल हमले में 500 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए। ग्लोबल डिफेंस कार्प का हवाला देते हुए योनहाप समाचार…