एयरो इंडिया शो के कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग मे आग लगने से करीब 80 से 100 कारें जल गईं। बताया गया है कि पहले घास में आग लगी थी। इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ती हुई कारों तक पहुंच गई। फिलहाल फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने की कोशिशों में जुटा है।
रिहर्सल के दौरान आपस में टकराए थे दो विमान
एयरो इंडिया शो के आगाज से एक पहले भी रिहर्सल के दौरान भी बड़ा हादसा हुआ था। येलहांका एयरबेस से रिहर्सल के लिए उड़े वायुसेना की एयरोबेटिक्स टीम सूर्य किरण के दो हॉक्स विमान हवा में टकरा गए। इससे एक पायलट (विंग कमांडर) साहिल गांधी की मौत हो गई, जबकि दो पायलट पैराशूट के सहारे बच निकले थे। हालांकि, गिरने के बाद उन्हें चोटें आई थीं।
- हादसा घास में आग लगने से हुआ, कारें इसकी चपेट में आईं
- एयरो शो शुरू होने से पहले भी यहां हादसा हुआ था, दो विमान क्रैश हुए थे