
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जारी हो गया है। 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स, सीबीएसई की वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर पर भी स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।सीबीएसई दसवीं का पास प्रतिशत 93.66 फीसदी रहा। दसवीं कक्षा में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 93.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 10वीं में नोएडा रीजन में इस बार 170111 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 150795 परीक्षार्थी पास में है। जिले का ओवरऑल प्रतिशत 89.41 रहा है। इसमें 100397 लड़कों में से 87722 पास हुए हैं। इनका 87.38 प्रतिशत रहा है। इसी तरह परीक्षा में शामिल 68261 छात्राओं में से 63073 पास हुई हैं। इनका ओवरऑल प्रतिशत 87.38 रहा है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 93.66 फीसदी छात्र पास
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। 93.66% बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल के सभी विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
10वीं में भी लड़कियां रही आगे
सीबीएसई दसवीं का पास प्रतिशत 93.66 फीसदी रहा। दसवीं कक्षा में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 92.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल 13 मई को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई थी। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% दर्ज किया गया था। यह 2023 की तुलना में 0.48% अधिक था। पिछले पांच वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत आप नीचे तालिका में देख सकते हैं। साल 2024 में 93.60 प्रतिशत, साल 2023 में 93.12 प्रतिशत, साल 2022 में 94.40 प्रतिशत, साल 2021 में 99.04 प्रतिशत और 2020 में 91.46 प्रतिशत पास स्कोर रहा।