
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बॉर्डर से सटे तीनों राज्यों पंजाब, जम्मू कश्मीर और राजस्थान में हालात सामान्य होने लगे हैं। लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। जम्मू कश्मीर में स्कूल कॉलेज कल ही खुल गए थे। पंजाब के स्कूल कॉलेज आज से खुल जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सेना ने मिलकर ऑपरेशन केलर चलाया गया, जिसके तहत शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे और जवानों से मुलाकात करके उनका जोश बढ़ाया। प्रधानमंत्री आदमपुर एयरबेस इसलिए पहुंचे, क्योंकि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एयरबेस पर पहुंचकर पाकिस्तान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
सरकार अभी भी ले रही कड़े फैसले
दूसरी ओर भारत सरकार ने पाकिस्तान के अफसरों पर शिकंजा कसा है और उन्हें 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। सभी अफसर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात हैं। पंजाब पुलिस ने बठिंडा आर्मी कैंट से पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया। है। राजस्थान में श्रीगंगानगर में पाकिस्तान के लोकल सिम बैन किए गए हैं। अब यह आदेश जैसलमेर में भी लागू हो गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गए हैं।
देशभर के 32 एयरपोर्ट भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते 7 मई से बंद कर कर दिए गए थे। 7 मई से 10 मई तक पाकिस्तान की सेना की गोलाबारी और गोलीबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं। 28 आम लोगों की भी जान गई है। प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न मंचों से पाकिस्तान और आतंकियों को संदेश दे चुके हैं कि गीदड़भभकी बर्दाश्त नहीं करेंगे, गोली का जवाब गोले से देंगे।
भारत-पाक कूटनीतिक रिश्ते और कमजोर हुए
भारत और पाकिस्तान में पिछले दिनों जिस तरह का संघर्ष हुआ, उससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते और कमजोर हुए है। पंजाब से ISI जासूस के पकड़े जाने पर पाकिस्तान बौखलायाह हुआ है। भारत ने हाई कमीशन में स्टाफ के तौर पर रहकर भारत के खिलाफ जासूसी कर रहे ISI एजेंट एहसान नाम के शख्स को देश से जाने को कहा तो खुंदक रखते हुए पाकिस्तान ने भी बिना समय गंवाए इस्लामाबाद में हाई कमीशन से भारतीय स्टाफर को देश छोड़ने को कहा है।