
नई दिल्ली. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बीती रात चरम पर पहुंच गया. दोनों ही देशों की तरफ से कई जगहों पर हमले किए गए. पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह (शनिवार) दावा किया है कि उसने भारत के अंदर 8 अहम सैन्य ठिकानों पर “बड़े हमले” किए हैं. इनमें पंजाब स्थित ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसलिटी, उरी का सप्लाई डिपो, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में तैनात S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी की आर्टिलरी पोजीशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं.
पाक सेना ने इन हमलों को “ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस” नाम दिया है, जिसका अर्थ है – ‘सीसे से मजबूत दीवार’. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत पर रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, चकवाल के मुरीद और शोरकोट के रफीकी एयरबेस पर हमला करने का आरोप लगाया था. इन घटनाओं के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई, जिसमें परमाणु हथियारों से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की गई.
पाक मीडिया के दावे: सैटेलाइट जाम और साइबर हमला
पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने एक भारतीय सैन्य सैटेलाइट को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ऑपरेशन के तहत जाम कर दिया है. हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.
वहीं, पाकिस्तान की सरकारी मीडिया पीटीवी ने यह भी दावा किया कि उसने बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट और सीमा सुरक्षा बल (BSF) समेत कई भारतीय वेबसाइटों को हैक कर लिया है. लेकिन जांच में पाया गया कि यह दावा झूठा और भ्रामक है.
भारत का जवाब: S-400 को कोई नुकसान नहीं
भारत के रक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तानी हमलों के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है. अधिकारियों के अनुसार, इसी रूसी सिस्टम की मदद से भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को विफल किया है.
फिलहाल दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और वैश्विक समुदाय की नजरें दक्षिण एशिया में बढ़ती इस स्थिति पर टिकी हैं.
