
दतिया. सीएचएमओ डॉ. हेमंत मंडेलिया ने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मैंने ब्राह्मण सुपरवाइजर से कलेक्टर बंगले पर झाड़ू लगवाई है. वहीं अब विवादास्पद बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में सीएचएमओ कह रहे है कि उन्हें दतिया में 15 साल हो गए हैं. साढ़े तीन महीने पहले सीएमएचओ बनने के बाद उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में एससी, एसटी और ओबीसी को प्राथमिकता दी. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में एक ब्राह्मण सफाई कर्मियों का सुपरवाइजर है, जिससे उन्होंने कलेक्टर बंगले पर झाड़ू लगवाई. वीडियो में डॉ. मंडेलिया मुख्यमंत्री मोहन यादव को बहुजन समाज का बता रहे हैं.
वीडियो 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती का वीडियो का बताया जा रहा है. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हर कर्मचारी और अधिकारी नौकरी में आने के पूर्व शपथ लेता है वह किसी से भेदभाव किए बिना संविधान के अनुसार नौकरी करेगा. लेकिन वीडियो में सी एच एम ओ डॉ मंडेलिया जाति देख कर नौकरी करने की बात कर हैं.