
उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिवार में खुशियों का माहौल है. वो एक बार फिर नाना बन गए हैं. दो दिन पहले उनकी बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. इस खुशी के पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री अपनी नन्ही नातिन को गोद में लिए हुए प्यार से पुचकारते और दुलारते नजर आ रहे हैं.
सीएम डॉ. मोहन नन्ही नातिन पर भरपूर स्नेह लुटाते दिख रहे हैं. खुशी के इस मौके पर उन्होंने अपनी बेटी को शगुन के रूप में कुछ रुपए भी भेंट किए. भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है. जिसमें मुख्यमंत्री की पारिवारिक ममता और खुशी साफ झलकती है. नरेंद्र सलूजा ने लिखा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी नाना बने…बहुत-बहुत बधाई.
वहीं डॉ. आकांक्षा यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के जन्म की खुशी साझा करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें कैप्शन लिखा- “We pleased to welcome our baby girl.” बता दें कि डॉ. मोहन यादव के तीन बच्चे हैं. दो बेटे और एक बेटी. उनकी बेटी आकांक्षा यादव गायनकोलॉजिस्ट हैं. बेटे अभिमन्यु, डॉक्टर हैं और दूसरे बेटे वैभव ने एलएलबी-एलएलएम किया है.