
आईपीएल में आज डबल हेडर के दूसरे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से पंजाब को एकतरफा शिकस्त दी.

PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 45 गेंदों पर 67 रन की अर्धशतकीय पारी, रियान पराग की 43 और कप्तान संजू सैमसन की 38 रन की सूझबूझ भरी पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए. पंजाब की ओर से गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए, जबकि मार्को यानसेन और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली.
206 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी. नेहल वढेरा ने 41 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए. राजस्थान की ओर से गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. संदीप शर्मा और महेश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा को एक-एक सफलता मिली.
पंजाब और राजस्थान की दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रियांश आर्या, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशाक.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुणाल सिंह राठोड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.
