
महाकुंभ में महा बखेड़ा हो गया है. ममता कुलकर्णी के पट्टाभिषेक को लेकर बवाल मच गया है. D कंपनी यानी दाऊद इब्राहिम गैंग से डायरेक्ट कनेक्शन के आरोपों वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर बन गई हैं. लेकिन कुछ संतों को ये रास नहीं आ रहा है. किन्नर अखाड़े ने उन्हें दीक्षा दिलाने के बाद उनका पट्टाभिषेक किया गया. लेकिन इस विवादित पट्टीभिषेक को लेकर दो संतों में जबरदस्त नाराजगी है.वैष्णव किन्नर अखाड़े ने बगावत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को फर्जी और अवैध करार दिया है. पट्टीभिषेक के दौरान ममता कुलकर्णी वीडियो में रोती हुई देखी गईं.

2000 करोड़ के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट में बनाई गई थीं आरोपी
बता दें कि ममता पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े रहने का आरोप है. उनका नाम ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ भी जुड़ा था. जिसे अभिनेत्री ने हमेशा अफवाह बताया. फिर 2013 में ममता के विक्की से शादी की बातें भी सामने आई. लेकिन इस बात को भी उन्होंने कभी नहीं स्वीकारा. 2016 में पुलिस ने केन्या एयरपोर्ट पर दोनों को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में वे बाहर आ गई थीं. ममता को 2000 करोड़ के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट में सह आरोपी बनाया गया था. इसका मास्टरमाइंड विक्की था. 2017 में पुलिस उनके मुंबई स्थित घर भी गई थी और उन्हें आरोपी घोषित किया था. हालांकि वे इससे भी इनकार करती रहीं.
